scorecardresearch
 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग्स करने वाले विकेटकीपर बने एम एस धोनी

नॉटिंघम वनडे जारी है और टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने इस मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. क्रिकेट के तीनों फॉरमेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) मिलाकर धोनी सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं.

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

नॉटिंघम वनडे जारी है और टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने इस मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. क्रिकेट के तीनों फॉरमेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) मिलाकर धोनी सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी ने इस मैच में अभी तक दो स्टंपिंग्स की हैं और उनके नाम अब कुल 131 स्टंपिंग्स दर्ज हो गई हैं.

Advertisement

कार्डिफ वनडे में उन्होंने एक स्टंपिंग करके कुमार संगकारा (129) के रिकॉर्ड की बराबरी की है. संगकारा ने भी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को मैच खेला लेकिन वो एक भी स्टंपिंग नहीं कर पाए. स्टंपिंग के लिए मैच में धोनी का पहला शिकार एलिस्टेयर कुक बने, जबकि दूसरा जोए रूट.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंप करने वाले टॉप 5 विकेटकीपरः

खिलाड़ी

देश

मैच

स्टंपिंग्स

एम एस धोनी

भारत

382

131

कुमार संगकारा

श्रीलंका और आईसीसी

440

129

रोमेश कालूवितर्ना

श्रीलंका

234

101

मोइन खान

पाकिस्तान

277

93

एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी

391

92


Advertisement
Advertisement