scorecardresearch
 

'सर जडेजा' पर धोनी के चुटकुलों का दौर जारी

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों को गुदगुदाया जब उन्होंने टी20 लीग मैच में अपने साथी ‘सर’ रविंद्र जडेजा पर कुछ और चुटकुले ट्वीट किए.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

Advertisement

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों को गुदगुदाया जब उन्होंने टी20 लीग मैच में अपने साथी ‘सर’ रविंद्र जडेजा पर कुछ और चुटकुले ट्वीट किए.

धोनी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘अगर रजनी सर को कभी सर जडेजा की गेंदबाजी का सामना करना हो तो यह मुकाबला ‘क्लैश आफ द टाइटन्स कहलाएगा.’

भारतीय कप्तान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘17 अप्रैल 2013 को दिल्ली हवाई अड्डे पर साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक कोई विमान नहीं उतरा क्योंकि सर जडेजा समीप के फार्महाउस में बैडमिंटन खेल रहे थे.’ दो हफ्ते से भी कम समय में यह तीसरा मौका है जब धोनी जडेजा पर ट्वीट कर रहे हैं.

चेन्‍नई ने गुरुवार को दिल्ली को 86 रन से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement