scorecardresearch
 

अब ट्विटर पर भी महफिल लूट रहे धोनी

कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर तो 'हेलीकॉप्‍टर शॉट' लगाते ही रहे हैं, आजकल वे ट्विटर पर भी चौके-छक्‍के जड़ते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X

कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर तो 'हेलीकॉप्‍टर शॉट' लगाते ही रहे हैं, आजकल वे ट्विटर पर भी चौके-छक्‍के जड़ते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी आजकल हास-परिहास के मूड में नजर आ रहे हैं. धोनी ने टी20 लीग की चेन्नई टीम के अपने साथी ‘सर’ रवींद्र जडेजा पर कुछ चुटकुले भी ट्विटर पर डाले.

महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 लीग के मैच में शनिवार रात बैंगलोर के खिलाफ अंतिम ओवर में मिली जीत के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘जब आप सर रवींद्र जडेजा को 1 गेंद पर 2 रन बनाने का लक्ष्य दें, तो वह 1 गेंद शेष रहते ही आपको जीत दिला देगा.’

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा शनिवार को चेन्नई की जीत के हीरो रहे, जब टीम को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 2 रन की दरकार थी. अंतिम ओवर फेंकने वाले आरपी सिंह अगर अंतिम गेंद नोबॉल नहीं फेंकते, तो जडेजा थर्ड मैन पर कैच आउट हो जाते और बैंगलोर मैच जीत जाता. चेन्नई को अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे.

Advertisement

धोनी ने इसके बाद टीम के अपने साथी पर चुटकुले बनाए और अपने लाखों प्रशंसकों को गुदगुदाया. धोनी ने ट्वीट किया, ‘सर जडेजा द्विपक्षीय श्रृंखला में सिर्फ एक टी20 मैच होने से निराश थे, इसलिए बीसीसीआई ने टी20 लीग शुरू करने का फैसला किया. इसलिए लीग के सभी प्रशंसकों, कृपया सर रवींद्र जडेजा को धन्यवाद दीजिए.’ कप्तान धोनी ने एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार जडेजा पर ट्वीट किया है.

धोनी ने इससे पहले दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में लिखा था, ‘भगवान ने महसूस किया कि रजनी सर की उम्र अधिक हो रही है, इसलिए उन्होंने सर रवींद्र जडेजा को तैयार किया.’

धोनी ने एक और शानदार ट्वीट में कहा, ‘सर जडेजा जब अपनी जीप चलाते हैं तो उनकी जीप खड़ी रहती है और सड़क चलने लगती है. जब वे बल्लेबाजी के लिए जाते हैं, तो पवेलियन विकेट पर पहुंच जाती है.’

एक अन्य ट्वीट में धोनी ने कहा, ‘सर जडेजा कैच पकड़ने के लिए दौड़ नहीं लगाते, बल्कि गेंद खुद ही उन्हें ढूंढकर उनके हाथ में आ जाती है.’ जडेजा के चेन्‍नई टीम और टीम इंडिया के साथी सुरेश रैना ने भी बैंगलोर के खिलाफ मैच में विजयी पारी खेलने के लिए इस ऑलराउंडर को बधाई दी थी.

Advertisement
Advertisement