scorecardresearch
 

विन्‍दू से रिश्‍ते पर मुस्‍कुराए, फिक्सिंग के सवाल पर खामोश रहे कप्‍तान धोनी

स्पॉट फिक्सिंग को लेकर देशभर के लोगों के मन में कई सवाल हैं पर इनके जवाब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं देंगे. कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लंदन रवाना होने से पहले आयोजित टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

स्पॉट फिक्सिंग को लेकर देशभर के लोगों के मन में कई सवाल हैं पर इनके जवाब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं देंगे. कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लंदन रवाना होने से पहले आयोजित टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा.

Advertisement

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को फिक्सिंग-सट्टेबाजी प्रकरण से जुड़े सवाल पूछने की मनाही थी. मगर, कुछ पत्रकारों ने इससे जुड़ा सवाल पूछा भी, पर मीडिया मैनेजर ने या तो उन्हें बीच में रोक दिया या फिर अगले सवाल की ओर बढ़ गए.

वहीं कप्तान धोनी ने भी मानो खामोश रहने का मन बना लिया था. फिक्सिंग से जुड़े हर सवाल का जवाब उनकी चुप्पी होती थी. धोनी ने आज तक के सवाल का भी जवाब नहीं दिया. हालांकि एक मौका ऐसा भी आया जब विंदू दारा सिंह को निजी तौर पर जानने के सवाल पर धोनी सिर्फ मुस्कुराए.

गौर करने वाली बात है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बीसीसीआई ने यह घोषणा की थी कि धोनी सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़े सवालों के जवाब देंगे.

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, 'हमारे पास जीतने का अच्छा मौका है. पूरी टीम फिट है और टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार भी. पर ट्रॉफी जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि हर मुकाबला मुश्किल है.'

Advertisement

धोनी को है अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा
कप्तान धोनी ने कहा कि तेज गेंदबाजी विभाग में उनके पास ‘अच्छा मिश्रण’ है जो इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्राफी में तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों का लाभ उठा सकता है. भुवनेश्वर कुमार ने देश की तरफ से खेलने के जो भी मौके मिले उनमें प्रभावित किया. उमेश यादव पूरी तरह फिट हो चुके हैं और इशांत शर्मा ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया. इंग्लैंड में इन तीनों की भूमिका अहम होगी. धोनी ने पत्रकारों से कहा, ‘जब तेज गेंदबाजी विभाग की बात होती है तो हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. भुवनेश्वर जैसे गेंदबाज स्विंग करा सकते हैं. हमारे पास उमेश है जो काफी तेज गेंदबाजी करता है. यह अच्छा विभाग है.’

 

पढ़ें संबंधित खबरें:
फिक्सिंग के 'फिल्मी कनेक्शन' में फंसे विंदू दारा सिंह
धोनी की 'साक्षी' की दोस्त है श्रीसंत की 'साक्षी'
Spot Fixing: क्रिस गेल को जयपुर बुलाकर गिफ्ट में दी गई जूलरी
BCCI ने मयप्पन को किया सस्पेंड, लगेगा लाइफ टाइम बैन
...तो हरभजन सिंह भी हो जाते फिक्स!

Advertisement
Advertisement