टेस्ट सीरीज में नाकामी, विवाद और फिर तमाम आलोचनाओं के बीच कप्तान धोनी इंग्लैंड में लगातार रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. नॉटिंघम में तीसरा एकदिवसीय मैच जीतने के साथ ही धोनी ने बतौर कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. धोनी ने अपनी कप्तानी में 90 वनडे मैच जीतकर इस रिकॉर्ड की बराबरी की.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा वनडे मंगलवार को बर्मिंघम में खेला जाएगा, और अगर टीम इंडिया इस मैच में मेजबान टीम को पटखनी देने में कामयाब हो जाती है तो ना सिर्फ भारत सीरीज जीत जाएगा, बल्कि बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे जीतने का रिकॉर्ड भी धोनी के सिर बंध जाएगा.
अजहरुद्दीन ने 1990 से 1999 के बीच 174 मैचों में कप्तानी करते हुए भारत को 90 मैचों में जीत दिलाई, लेकिन धोनी ने यह कारनामा मात्र 161 मैचों में ही कर
दिया.
इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ धोनी के आंकड़े लाजवाब नजर आते हैं. धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए 24 में से 16 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि मात्र 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, 2 मैच टाई और एक मैच रद्द हुआ है. नॉटिंघम वनडे में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर भारत ने इंग्लैंड की सरजमी पर लगातर 7 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बना डाला है.
बेशक टेस्ट मैचों में धोनी की कप्तानी अभी भी एक बहस का मुद्दा बना हुआ है लेकिन वनडे मैचों में धोनी की कप्तानी में टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसको देखते हुए आगामी वर्ल्ड कप में एक बार फिर टीम इंडिया से उम्मीदें बंधने लगी हैं.