scorecardresearch
 

फिक्सिंग कांड के बाद जरूरी थी चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीतः द्रविड़

मिस्टर भरोसेमंद के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत दर्ज करने के लिए दिल खोलकर तारीफ की. साथ ही द्रविड़ ने कहा स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद यह जीत बहुत जरूरी थी.

Advertisement
X
द्रविड़
द्रविड़

मिस्टर भरोसेमंद के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत दर्ज करने के लिए दिल खोलकर तारीफ की. साथ ही द्रविड़ ने कहा स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद यह जीत बहुत जरूरी थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें सकारात्मक जीत की जरूरत थी. हमें अपने क्रिकेट में कुछ खुशी की जरूरत थी. इसमें कोई शक नहीं. मुझे लगता है कि इन दो या तीन हफ्तों में हमें लिखने के लिये काफी सकारात्मक चीजें मिल गईं.’

द्रविड़ ने कहा, ‘भारतीय प्रशंसक के तौर पर व्यक्तिगत रूप से इस टूर्नामेंट को देखना शानदार था. टीम ऐसे समय में इतना बढ़िया खेली जब भारतीय क्रिकेट ऐसे दौर से गुजर रहा था.’

द्रविड़ के मुताबिक, ‘मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी में चयनकर्ताओं का काम प्रशंसनीय रहा. उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जिससे उनकी आलोचना हो सकती थी. लेकिन ये टीम के लिए कारगर रहे. जब वे इस तरह की चीजें करते हैं, आपको उनको श्रेय देना होता है.’

द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम, धोनी और उनके खिलाड़ियों को विदेश में टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने के लिये श्रेय देना चाहिए. मैंने लंबे समय बाद टीम इंडिया का इतना अच्छा खेल देखा.’

Advertisement
Advertisement