scorecardresearch
 

सौरव गांगुली बोले, चमत्कारी हैं महेंद्र सिंह धोनी

किसी भी तरह की तुलना से बचते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट में चमत्कार किया है और वह 2015 विश्व कप में टीम की अगुवाई करने को तैयार हैं.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

किसी भी तरह की तुलना से बचते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट में चमत्कार किया है और वह 2015 विश्व कप में टीम की अगुवाई करने को तैयार हैं.

Advertisement

कैप्टन कूल धोनी एक बार फिर उम्मीदों पर खरे उतरे जब रविवार को टीम ने उनकी अगुवाई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता.

गांगुली ने कहा, ‘धोनी असाधारण कप्तान है. उसका रिकॉर्ड बेजोड़ है. उसमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है और उसने भारतीय क्रिकेट में चमत्कार किया है.’

गांगुली ने कहा, ‘धोनी खिलाड़ियों का भी समर्थन करता है. उसने सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अपनी अगुवाई में विकसित किया और उसके अंदर कप्तान के रूप में कुछ बेजोड़ खूबियां हैं.’

धोनी के लिए चैंपियंस ट्राफी जीतना उस शानदार यात्रा का समापन है जिसकी शुरुआत 2007 में टी20 विश्व कप में जीत के साथ हुई थी. भारत ने उनकी कप्तानी में 2011 विश्व कप भी जीता और इस दौरान वनडे और टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम भी बनी. दुनिया के किसी और कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आईसीसी की तीन बड़ी ट्राफी नहीं जीती है.

Advertisement

गांगुली से जब 50 ओवर के अगले विश्व कप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि 2015 विश्व कप उसके दिमाग में है. वह युवा और शानदार वनडे खिलाड़ी है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह कप्तान नहीं हो.’

प्रिंस ऑफ कलकत्ता के नाम से मशहूर गांगुली और धोनी के बीच तुलना से अखबार पटे पड़े हैं लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने इसे अधिक तवज्जो नहीं दी.

गांगुली ने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि लोग मेरी और धोनी की तुलना क्यों करते हैं. मुझे लगता है कि मेरे लिए यह संभव नहीं है कि मैं अपनी तुलना धोनी से करूं. मैं तुलना में विश्वास नहीं रखता. आप खिलाड़ियों या कप्तानों या विभिन्न पीढ़ियों के लोगों की तुलना नहीं कर सकते. परिस्थितियां अलग तरह की होती हैं और आप अलग तरह की प्रतिक्रिया देते हैं.’

Advertisement
Advertisement