महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान नेतृत्व क्षमता की जंग देखने को मिलेगी और दोनों कप्तान अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे.
मैकग्रा ने कहा कि यह महेंद्र सिंह धोनी और माइकल क्लार्क दोनों के जज्बे और नेतृत्व कौशल की परीक्षा होगी और यह भी देखा जाएगा कि इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में वे अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल कैसे करते हैं.
हाल में चेन्नई में एआरएफ पेस फाउंडेशन के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने वाले मैकग्रा ने कहा, ‘यह तय है कि सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों कप्तान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘बेशक धोनी पर दबाव होगा क्योंकि उनकी अगुआई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेली. लेकिन यह उनके पास इसमें सुधार करने का मौका है. सभी टीमें उनका सम्मान करती है और यह उसके लिए अहम सीरीज होगी.’
ऑस्ट्रेलिया इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘क्लार्क का यह सर्वश्रेष्ठ साल रहा और वह सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहा. वह भारत के खिलाफ भारत में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा जो उसके लिए एक और बड़ी उपलब्धि होगी. इसलिए यह रोचक सीरीज होगी.’