scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धोनी ने नेतृत्व की परीक्षाः मैकग्रा

महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान नेतृत्व क्षमता की जंग देखने को मिलेगी और दोनों कप्तान अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
X
ग्लेन मैकग्रा
ग्लेन मैकग्रा

महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान नेतृत्व क्षमता की जंग देखने को मिलेगी और दोनों कप्तान अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

मैकग्रा ने कहा कि यह महेंद्र सिंह धोनी और माइकल क्लार्क दोनों के जज्बे और नेतृत्व कौशल की परीक्षा होगी और यह भी देखा जाएगा कि इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में वे अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल कैसे करते हैं.

हाल में चेन्नई में एआरएफ पेस फाउंडेशन के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने वाले मैकग्रा ने कहा, ‘यह तय है कि सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों कप्तान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘बेशक धोनी पर दबाव होगा क्योंकि उनकी अगुआई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेली. लेकिन यह उनके पास इसमें सुधार करने का मौका है. सभी टीमें उनका सम्मान करती है और यह उसके लिए अहम सीरीज होगी.’

ऑस्ट्रेलिया इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘क्लार्क का यह सर्वश्रेष्ठ साल रहा और वह सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहा. वह भारत के खिलाफ भारत में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा जो उसके लिए एक और बड़ी उपलब्धि होगी. इसलिए यह रोचक सीरीज होगी.’

Advertisement
Advertisement