scorecardresearch
 

इयान चैपल को एडम गिलक्रिस्ट की झिड़की, कहा- महेंद्र सिंह धोनी हैं बेहतरीन कैप्टन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने अपने हमवतन इयान चैपल की इस बात से सहमत नहीं हैं कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और कमान विराट कोहली के हाथों में सौंप देनी चाहिए.

Advertisement
X
एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने अपने हमवतन इयान चैपल की इस बात से सहमत नहीं हैं कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और कमान विराट कोहली के हाथों में सौंप देनी चाहिए.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित समारोह में गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मैंने कई बार कहा है कि धोनी के इंटरनैशनल क्रिकेट में आने के साथ ही मैं उनसे काफी प्रभावित हूं. वह शानदार कप्तान है. उसने इंडिया को टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जिताया और इसके अलावा उसके नेतृत्व में ही टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन पर पहुंची.’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह धोनी को भारत की टेस्ट कप्तानी के लिए अब सक्षम नहीं समझते और टीम की कमान विराट कोहली को सौंपने का समय आ गया है.

गिलक्रिस्ट ने कहा कि धोनी मजबूत कप्तान हैं और वह धैर्यवान और असाधारण व्यक्ति हैं. गिलक्रिस्ट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया 2015 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार है लेकिन तीन या चार और दावेदार हो सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत में प्रबल दावेदारों में एक होगा. पता नहीं कि एक ही प्रबल दावेदार होगा या नहीं. तीन या चार टीमें हैं जो वर्ल्ड कप जीत सकती हैं.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारत की संभावना के बारे में पूछने पर गिलक्रिस्ट ने कहा कि फिलहाल प्रत्येक टीम को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलता है और यह भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन में साफ तौर पर झलकता भी है. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल टीमें घरेलू मैदानों का फायदा उठा रही हैं. आप देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड ने विदेशों में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.’

टीम इंडिया के विषय में उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि भारत और विराट कोहली ने अपनी गलतियों पर गौर किया होगा और वह ऑस्ट्रेलिया की चुनौती के लिए तैयार होंगे.’ गिलक्रिस्ट ने साथ ही कहा कि उन्हें भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कोई समस्या नजर नहीं आती.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार क्रिकेटर ने सालाना ब्रैडमैन स्कॉलरशिप के लिए चुने जाने वाले टैलेंटेड इंडियन क्रिकेटर के नाम की घोषणा की जिसे यहां यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका मिलेगा. इस बार जयपुर के अलंकृत जांगीड़ को इसके लिए चुना गया है.
(इनपुट भाषा से)

Advertisement
Advertisement