टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी की फैन लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है. श्रीलंका और पाकिस्तान के कोच रह चुके डेव व्हाटमोर की नजर में धोनी की कप्तानी शानदार है और वो एकदम अलग ही कप्तान हैं.
'द टेलिग्राफ' को दिए इंटरव्यू में व्हाटमोर ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अपना व्यू रखा. अपनी कोचिंग के दौरान श्रीलंका को वर्ल्ड कप जीता चुके व्हाटमोर की नजर में एक बार फिर वेस्टइंडीज टी-20 चैंपियन बन सकती है जबकि उनकी नजर में भारत और पाकिस्तान की टीमें बराबरी वाली हैं.
तीन ऐसी टीमें जिन पर होगी नजर...
वेस्टइंडीजः डेव व्हाटमोर की नजर में वेस्टइंडीज मौजूदा चैंपियन है और उनके पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं. क्रिस गेल और सुनील नरेन की मौजूदगी में एक बार फिर कैरेबियाई टीम टी-20 चैंपियन बन सकती है.
श्रीलंकाः टी-20 में नंबर-1 टीम श्रीलंका है और इस समय टीम अच्छी फॉर्म में भी है. उनके पास कुछ बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी हैं. श्रीलंका की बल्लेबाजी में गहराई है. कुशाल परेरा और एंजलो मैथ्यूज ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी मैच का रूख बदलने में माहिर हैं.
पाकिस्तान और भारतः व्हाटमोर की नजर में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें एकदम बराबरी की हैं. भारत की बल्लेबाजी बेहतर है तो पाकिस्तान की गेंदबाजी. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज और सईद अजमल अहम साबित हो सकते हैं तो भारत के लिए विराट कोहली और युवराज सिंह कमाल कर सकते हैं.
टी-20 के लिए 5 ऐसे खिलाड़ी जिनपर होगा अपनी टीम का दारोमदारः
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज): गेल अकेले अपने दम पर कोई भी मैच जीता सकते हैं. टी-20 में मैच-विनर्स और पावर-हिटर्स की बहुत जरूरत होती है और गेल दोनों में माहिर हैं.
सुनील नरेन (वेस्टइंडीज): सुनील गजब के स्पिनर हैं. अकेले दम पर किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं.
विराट कोहली (भारत): विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा हुआ है. वो खुद जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं और उसे निभाना चाहते हैं.
कुशाल परेरा (श्रीलंका): कुशाल बहुत अच्छे आलराउंडर हैं. अंतिम के ओवरों में बड़े शॉट्स खेलकर मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं.
क्विंटन डि कॉक (दक्षिण अफ्रीका): क्विंटन ने अपनी प्रतिभा दिखाई है और इस टी-20 वर्ल्ड कप में उनपर भी नजर होगी.
धोनी की कप्तानी के कायल हैं व्हाटमोर
जब व्हाटमोर से पूछा गया कि किन कप्तानों पर नजर होगी तो उनका जवाब था, 'सभी पर ही, लेकिन अगर मुझे एक नाम चुनने के लिए कहा जाए तो महेंद्र सिंह धोनी को चुनूंगा. मैं उनके कूल अंदाज का कायल हूं. धोनी के मेंटल अप्रोच के चलते टीम इंडिया को बहुत सफलता मिली है. आईसीसी इवेंट्स में वो सबसे अलग कप्तान हैं. टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप पहले भी जीत चुकी है और वो भी धोनी की ही कप्तानी में.'