scorecardresearch
 

धोनी और गांगुली में कौन है बड़ा कप्‍तान...

एक भारतीय प्रधानमंत्री और एक भारतीय क्रिकेट कप्तान, मुल्क में इन दोनों से ज्यादा टेंशन की नौकरी किसी की नहीं. अब प्रधानमंत्री साहेब तो खैर हर 5 साल बाद इम्तेहान देते हैं लेकिन क्रिकेट कप्तान के लिए हर सुबह, हर शाम किसी बड़े इम्तेहान से कम नहीं होती.

Advertisement
X

एक भारतीय प्रधानमंत्री और एक भारतीय क्रिकेट कप्तान, मुल्क में इन दोनों से ज्यादा टेंशन की नौकरी किसी की नहीं. अब प्रधानमंत्री साहेब तो खैर हर 5 साल बाद इम्तेहान देते हैं लेकिन क्रिकेट कप्तान के लिए हर सुबह, हर शाम किसी बड़े इम्तेहान से कम नहीं होती. टीम जीते तो सेहरा और हारे तो तंज़ के कांटे.

Advertisement

वीडियो: देखें माही की महाजीत पर महाबहस...

मगर आज हम तारीफ के मूड में हैं. इधर ऑस्ट्रेलिया गिरा, उधर भारत टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है और हैदराबाद टेस्ट जीत महेंद्र सिंह धोनी बन गए हैं अव्वल कप्तान. ये उनकी कप्तानी में भारत की 22वीं जीत थी और वे सौरव गांगुली के 21 टेस्ट जीतने के रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

धोनी के पास और भी बहुत कुछ है. उनकी कप्तानी में भारत वर्ल्ड कप जीता है, टी-20 वर्ल्ड कप जीता है, भारत टेस्ट और वन-डे में नंबर 1 रह चुका है. लेकिन क्या सिर्फ आंकड़ों की नज़र से ही धोनी भारत के बेस्ट कप्तान हैं?

यही सवाल हमने अपनी वेबसाइट पर आपसे पूछा. धोनी के अलावा हमने आपको और सफल कप्तानों के नाम दिए: गांगुली, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कपिल देव.

Advertisement

सबसे चौंकाने वाले अंक आपने तेंदुलकर को दिए, महज़ 2.6 प्रतिशत वोट! सही भी है, वो महान बल्लेबाज़ हैं मगर उनकी कप्तानी टीम की गाड़ी को पटरी पर नहीं ला पाई थी.

1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले कपिल देव को 9.9 और 90 के दशक में घरेलू पिच पर जीत पर जीत हासिल करने वाले अजहर को 11.6 प्रतिशत वोट मिले.

अब लड़ाई माही और दादा के बीच है. दादा ने ही अपनी कप्तानी में माही को पहली बार मौका दिया था यानी उस हीरे को तराशने वाले जौहरी वही हैं. सही मायनों में गांगुली ने सिर्फ धोनी ही नहीं, कई और चैंपियन खिलाड़ियों को बनाया था.

एक तरफ तेंदुलकर, द्रविड़, लक्ष्मण, कुंबले, श्रीनाथ जैसे सीनियर्स और दूसरी तरफ युवराज, हरभजन, सहवाग, ज़हीर जैसे युवा प्लेयर्स जो आगे चलकर चैंपियंस बने. गांगुली अपने प्लेयर्स के लिए जान देने को तैयार रहते थे और प्लेयर्स अपने कप्तान के लिए. सिर्फ घर पर ही नहीं, गांगुली ने टीम को विदेश में जाकर भी लड़ना सिखाया. शायद उनके लिए सबसे अच्छा ये था कि उनकी टीम में एक साथ कई महान बल्लेबाज़ आये.

दादा को आपने दिए 36.2 प्रतिशत वोट. और माही को 39.8. यानी धोनी नंबर वन!

धोनी का टेम्परामेंट गांगुली से अलग है. गांगुली सब कुछ अपने हाथ में रख, सब कुछ खुद से करना चाहते थे. धोनी का सोचना है कि कप्तान अपने प्लेयर्स को सिर्फ रास्ते दिखा सकता है, और रास्ते को तय उन प्लेयर्स को खुद ही करना है. जब तक टीम जीत रही है, दोनों ही बातें सही हैं मगर दोनों की एक कमजोरी भी थी. दोनों बहुत जिद्दी थे और शायद इसीलिए वो अपने खुद के तरीकों को ज़रूरत के वक़्त बदल नहीं पाते थे.

Advertisement

लेकिन धोनी का असली और सबसे बड़ा इम्तेहान अभी बाकी है. जिस तरह दादा ने मैच-फिक्सिंग के साए में टीम इंडिया बनाई, धोनी को अब एक यंग टीम इंडिया खड़ी करनी है. 2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है और वहां वर्ल्ड चैंपियन बने रहना आसान नहीं होगा. ऊपर से ये न भूलें की अगले दो साल भारत विदेशी ज़मीन पर कम से कम 14 टेस्ट मैच खेलेगा. वहां साख बची रही, तो हम कोई पोल नहीं कराएंगे: फिर तो धोनी की बेस्ट कप्तान की दावेदारी दूर दूर तक कोई चैलेंज नहीं करेगा.

Advertisement
Advertisement