ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी फॉर्म उनकी कप्तानी में भी नजर आती है जिसकी मदद से भारत शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने में सफल रहा.
अश्विन ने शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट से पहले कहा, ‘मुझे लगता है कि मैच के बाद उन्होंने खुद कहा था कि उन्हें भरोसा नहीं है कि वह इस प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे. मेरे कहने का मतलब है कि उसने लगभग दो सत्र में दोहरा शतक बनाया जो असाधारण है.’
अश्विन ने कहा, ‘उन्होंने (धोनी) कप्तान के रूप में मैच पर शिकंजा कसा और उनके प्रदर्शन का असर मैदान पर क्षेत्ररक्षकों की सजावट और गेंदबाजी बदलाव में भी दिखा.’
तमिलनाडु के स्पिन गेंदबाज अश्विन ने भी पहले टेस्ट में 12 विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई इस प्रदर्शन के साथ ही अश्विन ने भी अपना खोई हुई फॉर्म हासिल कर ली है, जो भारत के लिए लिहाज से काफी अहम है.
स्पिनरों के बीच प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछने पर अश्विन ने कहा, ‘प्रतिस्पर्धा हमेशा मौजूद रहती है, यह अब भी है और जारी रहेगी. मैं इसके बारे में नहीं सोचता. ये आप (मीडिया से जुड़े लोग) लोग हैं जो तुलना करते हो इसलिए मैं इसे लेकर परेशान क्यों होऊं.’