चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जहग पक्की कर चुकी टीम इंडिया 15 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इरादे जाहिर करते हुए कहा कि वे पाकिस्तान को कोई ढील नहीं देंगे और जीत के इरादे से उतरेंगे. वेस्टइंडीज पर जीत के बात महेंद्र सिंह धोनी जोश से भरे नजर आए.
धोनी ने कहा, 'मैं नहीं मानता कि भारत उस मैच को हल्के से लेगा. हम जब भी मैदान पर उतरते हैं तो हमारा लक्ष्य जीत दर्ज करना होता है. हमारे लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि हम उन विभागों में सुधार करें, जिनमें कुछ कमी है.’
धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दिलाने में अहम किरदार निभाने वाले रविंदर जडेजा और शिखर धवन की जमकर तारीफ की. धोनी ने कहा, 'हमारे युवा बल्लेबाजों ने चुनौती को स्वीकार किया और फिर से बेहतरीन शुरुआत दिलाई. धवन ने जो एकमात्र टेस्ट मैच खेला था, उसमें अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद वह चोटिल हो गया, लेकिन यहां उसने अच्छी वापसी की. रोहित ने भी ओपनर के रूप में खेलने की चुनौती स्वीकार की. उसने सलामी बल्लेबाज बनने की पेशकश पर एक भी बार विचार नहीं किया और उसे स्वीकार किया.'
मैन ऑफ द मैच जडेजा के बारे में धोनी ने कहा, 'मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं, लेकिन मुझे उसकी काबिलियत को पहचानने में समय लगा. उसने खुद को साबित किया. उसके होने से टीम को संतुलन मिलता है. वह जानता है कि उसकी भूमिका क्या है और उसे क्या करना है.' धोनी ने गेंदबाजों की भी तारीफ की.