scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप 2019 तक धोनी ही बन रहें कप्तानः गावस्कर

महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व की शैली में बदलाव से प्रभावित पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मंगलवार को कहा कि झारखंड के इस आक्रामक बल्लेबाज को 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप तक भारत का कप्तान बनाए रखना चाहिए.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व की शैली में बदलाव से प्रभावित पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मंगलवार को कहा कि झारखंड के इस आक्रामक बल्लेबाज को 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप तक भारत का कप्तान बनाए रखना चाहिए.

Advertisement

गावस्कर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों शिकस्त के बाद धोनी ने कप्तानी के अपने रवैये में बदलाव किया है और अब वह मैदान पर अधिक दबदबे वाले कप्तान हैं.

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज हारने के बाद एक महीने का समय उसे आत्मविश्लेषण के लिए मिला. कप्तान के रूप में उसमें सकारात्मक बदलाव आया है. अब अगर कोई खिलाड़ी ध्यान नहीं दे रहा या उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहा तो धोनी उसे बता रहा है. वह काफी इशारे नहीं कर रहा लेकिन खिलाड़ी को बता रहा है कि वह (धोनी) खुश नहीं है.’

गावस्कर ने कहा, ‘वह काफी फिट है और बेहतरीन बल्लेबाजी फॉर्म में है. नेतृत्व रवैये में बदलाव के बाद मुझे लगता है कि 2019 वर्ल्ड कप तक उसे नहीं छेड़ना चाहिए. हमें इस बारे (कप्तानी में बदलाव) में बात भी नहीं करनी चाहिए.’

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद धोनी को कप्तानी से ब्रेक का सुझाव देने वाले गावस्कर ने हालांकि कहा कि यह फैसला भारतीय कप्तान को करना है कि वह 2019 तक खेलेंगे या नहीं.

उन्होंने कहा, ‘उस समय उसकी उम्र को देखते हुए मुझे नहीं पता कि वह 2019 तक खेलेगा या नहीं. मैं कह रहा हूं कि वह 2019 तक खेल सकता है लेकिन यह फैसला उसे करना है.’

Advertisement
Advertisement