scorecardresearch
 

धोनी ने की पुजारा की जमकर तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के साथ सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का जमकर गुणगान किया.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के साथ सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का जमकर गुणगान किया.

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'पुजारा बेहद शांत और संयमित हैं. वह अपनी भूमिका जानते हैं. वह जिम्मेदारी लेना जानते हैं और यह हमारे लिए बहुत जरूरी है. 200 रन बनाने के बाद भी वह शॉर्टलेग पर खड़ा होने से नहीं हिचके. ऐसा तब था जब वह उस स्थान पर खड़ा होने के लिए 100 फीसदी फिट नहीं थे.'

कप्तान ने कहा, 'पुजारा के पास बड़ी पारियां खेलने का धैर्य है. उन्हें बस इसी तरह खेलने की जरूरत है, जैसा वह अभी खेल रहे हैं.'

धौनी ने इंग्लिश पारी को समेटने में तेज गेंदबाज जहीर खान और उमेश यादव की भी भूमिका की तारीफ की.

Advertisement

पहली पारी में 74 रन बनाने वाले युवराज सिंह के बारे में कप्तान ने कहा कि अब युवराज के फिटनेस को लेकर कोई सवाल नहीं रह गया है.

कप्तान ने कहा, 'युवराज पूरी तरह फिट दिख रहे थे. उनकी फिटनेस अब मुद्दा नहीं है. गेंदबाजी में वह थोड़ा लय से भटके दिखे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने इसकी भरपाई कर ली.'

Advertisement
Advertisement