भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में मुस्तफिजुर रहमान को धक्का देना महंगा पड़ा. इस मामले में शुक्रवार को धोनी को मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने तलब किया और उन पर 75 फीसदी मैच फीसदी का जुर्माना लगाया. मुस्तफिजुर पर भी 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.
धोनी पर लग सकता है मैच का बैन
पाइकॉफ्ट ने मुस्तफिजुर को भी उनका पक्ष सुनने के लिए बुलाया था. धोनी को लेवल-1 का दोषी पाए जाने सिर्फ जुर्माना लगाकर छोड़ दिया. वे आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए. भारतीय कप्तान अगर लेवल-2 के दोषी पाए जाते हैं तो उन पर एक या दो मैचों का बैन भी लग सकता है. सुनवाई के दौरान धोनी के साथ टीम इंडिया के एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर बिश्वरूप डे भी मौजूद रहे.
25वें ओवर में हुई घटना
यह घटना गुरुवार को पहले वनडे में टीम इंडिया के 25वें ओवर में हुई. धोनी ने गेंद सिंगल के लिए खेली और फिर मुस्तफिजुर को पिच के बीच पर कोहनी से धक्का मारा. मुस्तफिजुर इससे पहले भी लगातार भारतीय बल्लेबाजों के रास्ते में आकर खड़े हो जा रहे थे. उन्होंने अपने ओवर के दौरान इस तरह से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. फिर क्या था कैप्टन कूल ने अपना आपा खो दिया और इस गेंदबाज को उसी के अंदाज में सबक सिखा डाला.
मुस्तफिजुर को मैदान छोड़कर जाना पड़ा था
धोनी ने धक्का मारने के तुरंत बाद अंपायर को भी इशारा किया कि मुस्तफिजुर उनके रास्ते में आकर खड़े हो गए थे. धोनी का धक्का इतना तेज था कि मुस्तफिजुर को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. इस ओवर की बाकी गेंद नासिर हुसैन ने फेंकी.