टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की बाइक को लेकर दीवानगी से हम सब वाकिफ हैं. इसी दीवानगी को आगे बढ़ाते हुए धोनी अपने शहर रांची में बाइक शोरूम खोलने जा रहे हैं. इसके लिए धोनी ने शहर के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की रजिस्ट्री भी करा ली है.
धोनी ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पानी की दिक्कत को देखते हुए रांची नगर निगम से आवेदन देकर डीप बोरवेल कराने की अनुमति भी मांगी थी, जिसकी अनुमति रांची नगर निगम ने दे दी है. हेहल इलाके में 10 फ्लोर वाली बिल्डिंग में धोनी का बाइक शोरूम होगा. बताया जा रहा है कि धोनी ने इसी बिल्डिंग में 12,000 स्क्वायर फीट का कमर्शियल कॉम्पलेक्स खरीदा है. बताया ये भी जा रहा है कि इसी बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर धोनी का एक रेसिडेंशियल फ्लैट भी है. ऐसे में माही के यहां बिजनेस शुरू करने की खबर से पड़ोस के लोग काफी उत्साहित हैं.
धोनी ने पिछले साल ही आस्था रीजेंसी कॉम्पलेक्स की रजिस्ट्री करवाई थी, लेकिन हाल ही में माही ने इसमें बाइक शोरूम खोलने का मन बनाया. वैसे यहां पानी की किल्लत देखते हुए माही ने रांची नगर निगम से डीप बोरवेल कराने की अनुमति मांगी थी, जिसपर नगर निगम ने इस कमर्शियल कॉम्पलेक्स में डीप बोरवेल कराने की परमिशन शनिवार को दे दी.
निगम सीईओ के आदेश पर धोनी के आवेदन को स्पेशल केस मानते हुए डीप बोरिंग की परमिशन दी गई. धोनी ने इसके लिए फीस का भुगतान भी किया है.
गौरतलब है कि धोनी को बाइक से शुरू से ही लगाव रहा है. उनके पास अभी दस से ज्यादा अलग-अलग बाइक्स हैं, जिनमें यामाहा Rx, खॉन्फडरेट हेलकट X 132, यामाहा Rxz, कावासाकी zx14r निंजा, हार्ले डेविड्सन फैट ब्वॉय, यामाहा थंडरकैट, एनफील्ड मैचिस्मो, डुकैटि 1098 जैसी कीमती बाइक्स भी शुमार हैं.