scorecardresearch
 

...और धोनी ने सचिन को कहा, 'मैं आपको देखकर सीखता रहूंगा'

महेंद्र सिंह धोनी को उस वक्‍त खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्‍हें सचिन के ऑटोग्राफ के साथ एक डिजीटल तस्‍वीर मिली.

Advertisement
X

महेंद्र सिंह धोनी को उस वक्‍त खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्‍हें सचिन के ऑटोग्राफ के साथ एक डिजीटल तस्‍वीर मिली. तस्‍वीर मिलते ही धोनी ने तुरंत ट्वीट किया और सचिन को शुक्रिया कहा.

Advertisement

उन्‍होंने लिखा, 'सचिन आप एक महान व्‍यक्तित्‍व हैं, मेरी जिंदगी में रहने के लिए शुक्रिया. मैने हमेशा आपको देखकर सीखता रहूंगा.' सचिन के संदेश के साथ ऑटोग्राफ वाली तस्‍वीर बीसीसीआई उनके फैन्‍स को दे रही है.

 उल्‍लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर गुरुवार को अपने करियर का आखिरी टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं. इसके बाद सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्‍यास ले रहे हैं. पूरा हिंदुस्‍तान सचिन को सलाम कर रहा है. उनके चाहने वालों की फेहरिस्‍त में नेता से लेकर अभिनेता और खुद क्रिकेट के दिग्‍गज शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement