scorecardresearch
 

लोगों को गलत साबित करना चाहते हैं धोनीः माइकल होल्डिंग

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी अपने कई फैसलों को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे हैं.

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी अपने कई फैसलों को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज माइकल होल्डिंग की माने तो धोनी ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अपने प्रति आम राय को गलत साबित करने के लिए फैसले लिए.

Advertisement

पिछले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को शर्मनाक हार मिली हैं, और इस दौरान धोनी की कप्तानी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. धोनी पर शुक्रवार से शुरू हो रहे ओवल टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबर करने का दबाव है.

होल्डिंग ने कहा कि ओल्ड ट्रैफर्ड की धीमी और बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए बिल्कुल संतुलित पिच पर टीम इंडिया का ढाई दिन में मैच हार जाना वाकई में निराशाजनक था. होल्डिंग ने कहा कि पहली पारी में 152 जैसे स्कोर पर ढेर होने के बाद मैच में वापसी वाकई में बहुत मुश्किल होती है, लेकिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में भी जरा भी संघर्ष नहीं किया और जैसे समर्पण ही कर दिया.

होल्डिंग ने कहा, 'भारत की दोनों पारियों को मिला दिया जाए तो भी वे एक दिन के 90 ओवरों तक भी नहीं खेल सके. मौजूदा टीम इंडिया युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से संतुलित है. इसी टीम ने लॉर्ड्स में जीत हासिल की थी और उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इस सीरीज के दौरान धोनी की कप्तानी पर भी कई सवाल उठे हैं. ऐसा लगता है जैसे धोनी ने अपने ऊपर लगे उन आरोपों को खारिज करने के लिए कई फैसले लिए. जैसे कि इंग्लैंड की पहली पारी में लंच के बाद भारत को आखिरी दो विकेटों की तलाश थी और धोनी ने अपने दो श्रेष्ठ गेंदबाजों की बजाय दो कमतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों पंकज सिंह और रविंद्र जडेजा को गेंद थमा दी.'

Advertisement
Advertisement