जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने टीम इंडिया को नबंर 1 फील्डिंग वाली टीम बताया. माही ने कहा कि मौजूदा सभी टीमों से टीम इंडिया बेहतरीन है. कप्तान ने ये भी कहा कि टीम एकजुट होकर बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और वो जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे. अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच 20 जून को होगा.
मैच में 19 रन पर दो विकेट चटकाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा, ‘भुवेनश्वर की गेंदों में काफी गति नहीं है लेकिन वह सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं और गेंद को स्विंग कराते है. वह हमें शुरुआती सफलता दिलाता है जिससे बाकी गेंदबाजों को मदद मिलती है.’
भारत के मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों को तीन ग्रुप मैचों में अधिक मौका नहीं मिला, लेकिन धोनी इसे लेकर चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘ग्रुप मैचों से पहले दो अभ्यास मैचों में हमारे मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लोअर मिडल ऑर्डर में मैं, रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना काफी लंबे समय से खेल रहे हैं. रैना को हालांकि सेमीफाइनल से पहले नेट पर कुछ समय बिताने की जरूरत है.’
भारतीय कप्तान हालांकि सेमीफाइनल से पहले डेथ ओवरों में गेंदबाजी को लेकर कुछ परेशान हैं. उन्होंने कहा, ‘डेथ ओवरों में गेंदबाजी थोड़ी निराशाजनक रही है. लेकिन जब आप शुरुआत में और बीच के ओवरों में काफी विकेट चटका लेते हैं तो यह अधिक समस्या पैदा नहीं करता.’
उधर पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश हैं. मिसबाह ने कहा, ‘बल्लेबाजों ने फिर निराश किया. बल्लेबाज आयरलैंड दौरे के दौरान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में अच्छी फॉर्म में थे, लेकिन यहां पहले मैच में दबाव में आने के बाद वे इससे उबर नहीं पाए.’ मिसबाह हालांकि अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे.