आईसीसी विश्व ट्वेंटी 20 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खेलों में शानदार उपलब्धि के लिए यहां 2014 एशियन पुरस्कार के लिए चुना गया.
धोनी इस समय आईसीसी विश्व टी20 के लिए बांग्लादेश में हैं, उन्हें बीती रात इस सम्मान से नवाजा गया. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रामप्रकाश को ग्रोसवेनर हाउस होटल में हुए भव्य समारोह में यह पुरस्कार उन्हें देना था. उन्होंने धोनी से मिला संदेश पढ़ा, जिसमें भारतीय कप्तान ने इसे एशिया और पूरी दुनिया में अपने प्रशंसकों को समर्पित किया है.
प्रशस्ति पत्र में लिखा है कि धोनी को सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतरीन फिनिशर में से एक माना जाता है. उनकी कप्तानी में भारत ने कई खिताब जीते हैं, जिसमें 2007 आईसीसी विश्व टी20, 2007-08 सीबी सीरीज, 2010 एशिया कप, 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं.
इसमें लिखा है कि 2013 में धोनी सभी तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बने थे. धोनी फोर्ब्स की सर्वाधिक वेतन दिए जाने वाले एथलीटों की सूची में 16वें स्थान पर थे.