scorecardresearch
 

भारत दबाव बनाने में सफल रहा: कुक

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने दूसरे वनडे में हार के लिये अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए कहा कि भारत को श्रेय जाता है क्योंकि वह उनकी टीम पर दबाव बनाने में सफल रहा.

Advertisement
X

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने दूसरे वनडे में हार के लिये अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए कहा कि भारत को श्रेय जाता है क्योंकि वह उनकी टीम पर दबाव बनाने में सफल रहा.

Advertisement

कुक ने इंग्लैंड की 127 रन से हार के बाद कहा, ‘जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब गेंद अधिक स्पिन हो रही थी लेकिन आप ऐसा बहाना नहीं बना सकते हो. हमने आज बहुत खराब बल्लेबाजी की. भारत को पूरा श्रेय जाता है. उसने हमें दबाव में रखा.’

इंग्लैंड के कप्तान ने आखिरी दस ओवरों में 100 से अधिक रन देने और पहले दस ओवरों में अधिक विकेट नहीं लेने को भी हार का कारण माना. उन्होंने कहा, ‘हमने आखिरी दस ओवरों में 100 से अधिक रन दिये. इसके अलावा पहले दस ओवरों में हमारे पास तीन-चार विकेट लेने का मौका था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाये. फिन ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की.’

Advertisement
Advertisement