पिछले गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में अपने घर 'शौर्य' पर चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैट्स के लिए एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी का सुपरहिट डिश रहा, लिट्टी चोखा. जी हां, चौंकिए मत! इस डिश को सबसे ज्यादा पसंद सीएसके के विदेशी खिलाड़ियों ने किया. यह खबर अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने दी है.
दरअसल, गुरुवार 1 मई को धोनी के साथी खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस की पत्नी का बर्थ डे था. इस मौके पर धोनी के घर पर एक पार्टी का आयोजन हुआ. पार्टी में सीएसके के खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को ही बुलाया गया था.
इस पार्टी में गेस्टों के बीच बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा सुपरहिट रहा. पार्टी के एक रसोइयों ने बताया कि सभी विदेशी खिलाड़ियों ने लिट्टी चोखा बहुत पसंद किया. धोनी खुद ही सबको लिट्टी चोखा के बारे में बता रहे थे.
जब धोनी लिट्टी चोखा बनाने के तरीके के बारे में बता रहे थे तो टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ध्यान लगाकर उनकी बातें सुन रहे थे.
पार्टी का मेन्यू तो बहुत लंबा था, पर डू प्लेसिस, ब्रेंडन मैक्कुलम, ड्वेन स्मिथ और जॉन हेस्टिंग्स का ध्यान लिट्टी चोखा पर रहा. रविचंद्रन अश्विन ने भी इस देसी डिश का जमकर लुत्फ उठाया.