श्रीलंका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस हार के अलावा एक और बात है जो टीम इंडिया की चिंता को बढ़ा रही है. चोट के चलते एशिया कप में नहीं खेल पाए टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.
पहले सबको लगा कि धोनी शायद बाकी बल्लेबाजों को मौका देने के लिए बल्लेबाजी करने नहीं आए लेकिन मैच के बाद प्रेजेंटेशन में उन्होंने खुलासा किया, '2 दिन पहले मेरे दाएं हाथ में दर्द था तो इसे आराम देने का मेरे पास मौका था तो मैंने वही किया. हम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अभी एक और प्रैक्टिस मैच खेलेंगे इसलिए रिस्क लेने का कोई मतलब नहीं था. इसके अलावा इस दर्द के चलते मुझे बाकी बल्लेबाजों को फेयर चांस देने का एक मौका भी मिला.'
युवी और रैना की तारीफ
मैच के बाद धोनी ने इन दोनों बल्लेबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'दोनों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. बाकी बल्लेबाज एशिया कप के दौरान यहां की पिचों से तालमेल बिठा चुके हैं लेकिन इन दोनों ने एशिया कप नहीं खेला था.'
धोनी को स्पिनरों पर भरोसा
धोनी ने कहा, 'हमें 3 स्पिनरों का ही इस्तेमाल करना पड़ सकता है. हमारे तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. हमें टीम में तीसरे स्पिनर को भी खिलाना पड़ सकता है. लेकिन ये भी देखना होगा कि दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए ओस से क्या फर्क पड़ता है.'
आरोन से खुश हैं कैप्टन कूल...
एशिया कप में टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हुए वरुण आरोन ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. आरोन ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट झटका. धोनी ने इस गेंदबाज के बारे में कहा, 'आज की अच्छी बात आरोन की गेंदबाजी रही. शमी (मोहम्मद) पिछले कुछ समय में शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. लेकिन अभी भी देखना होगा कि हम 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर के साथ खेलते हैं या 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ.'