अर्जेंटीना के लिजेंड फुटबॉलर डिएगो मैराडोना के पूरी दुनिया में दीवाने हैं. अर्जेंटीना को फुटबॉल वर्ल्डकप जिताने वाले मैराडोना अब विवादों में घिर गए हैं. मैराडोना का अपनी गर्लफ्रेंड को पीटते हुए वीडियो लीक होने का मामला सामने आया है.
लीक वीडियो में मैराडोना की गर्लफ्रेंड रोसियो ओलिवा न मारने के लिए चिल्लाती हुई दिखती हैं. मैराडोना गर्लफ्रेंड के फोन इस्तेमाल करने को लेकर गुस्सा होकर उसके साथ मारपीट करते हैं. मैराडोना ने गर्लफ्रेंड से फोन छीनने की बात को स्वीकार किया. लेकिन उन्होंने रोसियो के साथ मारपीट की बात को खारिज किया.
गर्लफ्रेंड को पीटते फुटबॉलर मैराडोना का वीडियो
वो गोल जिन्होंने मैराडोना को महान बनाया