राष्ट्रमंडल खेलो की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी का बचाव करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि कलमाडी के विरुद्ध न तो कोई प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और न ही प्रथम दृष्टया उनके विरुद्ध कोई मामला ही सामने आया है.
सिंह ने संवाददाताओ के सवाल के जवाब में कहा है कि ‘‘कलमाडी के विरुद्ध अभी तक न तो कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है और न ही उनके विरुद्ध प्रथम दृष्टया कोई मामला ही सामने आया है.’ उन्होने कहा कि पार्टी यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जायेगा और भारत के नियंत्रक. महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के आधार पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
सिंह ने कहा ‘‘कैग की रिपोर्ट के हर पक्ष और पहलू को ध्यान में रखा जायेगा .. मगर अभी तक कैग ने ऐसी कोई रिपोर्ट नही दी है जिसमें कलमाडी को दोषी बताया गया हो.’ उन्होने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बात पहले ही साफ कर दी है कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नही जायेगा.