भारत की मशहूर खेल जोड़ी दीपिका पल्लीकल और दिनेश कार्तिक ने दो साल साथ रहने के बाद आखिरकार अगले साल शादी करने का फैसला किया है. उन्होंने पिछले साल नवंबर में सगाई की थी. स्क्वॉश प्लेयर पल्लीकल ने पिछली बार ट्विटर पर सगाई की अंगूठी दिखाई थी जबकि इस बार भारतीय क्रिकेटर कार्तिक ने शादी की योजना का खुलासा खुद किया है.
ये दोनों बुधवार को ‘प्लैटिनम लव बैंड्स’ के साथ जुड़ गये जिसके बाद कार्तिक ने कहा, ‘मैं शादी के लिये तैयार हूं. वह शुरू से ही इसके लिये तैयार थी और तारीख लगभग तय हो गयी है. हम एक दूसरे के पहले से कहीं अधिक आदि हो गये हैं. इसलिये हम तैयार हैं और अब कोई डर नहीं है.’
उन्हें इस साल व्यस्त कार्यक्रम के कारण अपनी शादी टालनी पड़ी, विशेषकर पल्लीकल को जिन्हें एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों पर ध्यान लगाना था. कहते हैं इंतजार का फल मीठा होता है क्योंकि इस स्क्वाश खिलाड़ी ने इन खेलों से रिकार्ड तीन पदक हासिल किये.
पल्लीकल ने कहा, ‘मैं शादी के टलने की शिकायत नहीं कर सकती. मैं आगे की ओर ही देख सकती हूं. दिनेश का पिछले डेढ़ साल से साथ विशेष रहा है और मैं बेहतर समय की उम्मीद कर रही हूं.’