प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनी दीपा कर्माकर की तारीफ करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी ने अपने दृढ़ संकल्प से देश को गौरवान्वित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मौके पर कहा, ‘दीपा कर्माकर ने भारत को गौरवान्वित किया है और देश को सम्मान दिलाया है. पहली बार देश की बेटी को रियो ओलंपिक के लिए जिमनास्टिक स्पर्धा के लिए चुना गया है. उन्होंने यह उपलब्धि अपने दृढ़ संकल्प से हासिल की. संसाधनों की कमी को उसने अपने आड़े नहीं आने दिया.’
मोदी ने कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है और इस मुहिम में उपलब्ध सुविधाओं की मात्रा को बाधा नहीं बनना चाहिए. दीपा ने सोमवार को ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनकर इतिहास रच दिया.