भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल टेक्सास ओपन के फाइनल में हार गई हैं. उन्हें मिस्र की नूर अल शरबिनी ने हराया. अपने करियर का पहला बड़ा खिताब हासिल करने की कोशिश में जुटी दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पल्लीकल को 48 मिनट में ही 18 साल की शरबिनी ने 7-11, 11-5, 7-11 से हरा दिया.
50,000 डॉलर के ईनामी राशि के टेक्सास ओपन के फाइनल में मिस्र की नूर अल शरबिनी के खिलाफ वह अंतिम बाधा पार करने में नाकाम रहीं और खिताब गंवा बैठीं.
22 वर्षीय पल्लीकल अपने करियर के सबसे बड़े टूर फाइनल में पहुंची थी जबकि विश्व जूनियर चैम्पियन शरबिनी ने इसमें अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखकर खिताब अपने नाम किया. शरबिनी पिछले महीने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी निकोल डेविड को हराकर उलटफेर करते हुए डब्ल्यूएसए विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी.
दीपिका ने सेमीफाइनल में आठवीं रैंकिंग पर काबिज मेडेलिने पेरी को मात दी थी लेकिन वह मिस्र की 13वीं रैंकिंग की खिलाड़ी से हार गई थीं. इस तरह इस सनसनीखेज हफ्ते का अंत हो गया जिसमें शरबिनी ने फाइनल के सफर तक तीन वरीय खिलाड़ियों को हराया था. इनमें मलेशियाई टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार और दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी लो वी वर्न भी शामिल थीं.
शरबिनी ने फेसबुक पर अपने प्रशंसकों से खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'टेक्सस ओपन में अपने करियर का चौथा और सबसे बड़ा खिताब जीतकर काफी खुश हूं. क्वॉलीफिकेशन के पहले राउंड से फाइनल तक यह हफ्ता शानदार रहा है.'