इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों में भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है. दीपिका को महिला एकल सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी निकोल डेविड के हाथों पराजय झेलनी पड़ी है. 23 साल की दीपिका को डेविड ने 4-11, 4-11, 5-11 से हराया.
शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशियाई खिलाड़ी निकोल खिताब की प्रबल दावेदार हैं, जिसने 1998 बैंकाक एशियाई खेलों में स्क्वॉश को पहली बार शामिल किये जाने के बाद से एक भी मैच नहीं गंवाया है. वह मुकाबले की शुरुआत से ही जबर्दस्त फार्म में थी, जिससे पल्लीकल को मौका ही नहीं मिल सका.
भारत ने ग्वांग्झू खेलों में चार वर्ग में से तीन में कांस्य पदक जीते थे, लेकिन इस बार चारों वर्ग में वह पदक का दावेदार है. पल्लीकल के पदक से पहले भारत ने 1998 से अभी तक एशियाई खेलों में चार पदक (सभी कांस्य) जीते थे, जिनमें से दो पुरुष एकल में सौरव घोषाल ने जीते और बाकी महिला और पुरुष टीम को मिले थे.