अनियमित स्पिनर मोईन अली की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने इस तरीके से विकेट गंवाने पर निराशा जताई है.
रहाणे ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, मैं जिस तरीके से आउट हुआ, उससे काफी निराश था. मैं उस समय एकाग्रता के साथ खेल रहा था. मुझे लगा कि यह ढीली गेंद है और मैंने उसे खेल दिया लेकिन शॉट खराब था. मुझे इससे सबक लेकर दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी.’
उन्होंने कहा, ‘एम एस धोनी और शमी अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. यदि हम कल सुबह के सत्र में अच्छी बल्लेबाजी कर सके तो कुछ भी हो सकता है. यह मैच रोमांचक हो सकता है.’