scorecardresearch
 

CWG: मुक्केबाजों ने दिखाया दम, सीमा और टेबल टेनिस डबल्स टीम को सिल्वर मेडल

ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेंदर सिंह समेत भारत के चार बॉक्सर्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में जगह बनाकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का किया, जबकि सीमा पूनिया ने महिलाओं की चक्का फेंक व टेबल टेनिस के मेंस डबल्स में अचंता शरत कमल और एंथनी अमलराज ने सिल्वर मेडल जीते.

Advertisement
X
विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह

ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेंदर सिंह समेत भारत के चार बॉक्सर्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में जगह बनाकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का किया, जबकि सीमा पूनिया ने महिलाओं की चक्का फेंक व टेबल टेनिस के मेंस डबल्स में अचंता शरत कमल और एंथनी अमलराज ने सिल्वर मेडल जीते.

Advertisement

स्क्वाश में दीपिका पल्लिकल और जोशना चिनप्पा की जोड़ी ने विमेंस डबल्स के फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पक्का करने के साथ भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा. भारत अभी 13 गोल्ड, 23 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज सहित 51 मेडल लेकर पांचवें स्थान पर है. इंग्लैंड 139 मेडल के साथ टॉप पर है.

उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (123), कनाडा (74) और स्काटलैंड (48) का नंबर आता है. बॉक्सिंग के मेंस कैटेगरी में विजेंदर (75 किग्रा), एल देवेंद्रो (49 किग्रा) और मनजीत जांगड़ा (69 किग्रा) ने जबकि वुमैन कैटेगरी में सरिता देवी (60 किग्रा) ने फाइनल में जगह बनाई.

बॉक्सिंग में होगी सोने की बारिश!
विजेंदर ने अपने अनुभव और दमदार मुक्कों के दम पर उत्तरी आयरलैंड के कोनोर कोएले को पराजित किया. उन्हें तीनों जजों ने विजेता घोषित किया. देवेंद्रो ने वेल्स के एशले वेल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला आयरलैंड के पैडी वर्न्‍स से होगा. मनजीत ने बेहद कड़े मुकाबले में उत्तरी आयरलैंड के स्टीवन डोनोली को हराया. उन्हें इंग्लैंड के स्कॉट फिट्जगार्ड का सामना करना है. वुमैन बॉक्सिंग में अनुभवी सरिता देवी ने 60 किग्रा भार वर्ग में मोजांबिक की अपनी प्रतिद्वंद्वी मारिया माचोंग्वा को आसानी से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की शैली वाट्स से होगा.

Advertisement

पिंकी को ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष
इससे पहले भारतीय बॉक्सर पिंकी 51 किग्रा भार वर्ग में करीबी सेमीफाइनल में उत्तरी आयरलैंड की मिशेला वाल्श से हार गई और उन्हें ब्रॉन्ज पदक से संतोष करना पड़ा.

सीमा ने दिलाया मेडल तो कृष्णा ने किया निराश

एथलेटिक्स में सीमा पूनिया ने इस सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के चक्का फेंक में सिल्वर मेडल जीता, लेकिन पिछली बार की चैंपियन कृष्णा पूनिया निराशाजनक प्रदर्शन करके पांचवें स्थान पर रही. मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स 2006 में सिल्वर और दिल्ली CWG में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सीमा ने 61.61 मीटर की दूरी नापी जिससे उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का किया. दिल्ली CWG खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली कृष्णा ने हालांकि निराश किया और वह केवल 57.84 मीटर चक्का फेंक पाईं और पांचवें स्थान पर रहीं.

टेबल टेनिस में हुई 'चांदी'

टेबल टेनिस में शरत कमल और एंथनी अमलराज ने मेंस डबल्स में सिल्वर मेडल हासिल किया. उन्हें डबल्स के फाइनल में सिंगापुर के गाओ निंग और ली हु के हाथों 11-8, 7-11, 9-11, 5-11 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने सिंगापुर के ही यांग जि और झान जियान की जोड़ी को 11-7 , 12-10, 11-3 से शिकस्त दी थी. दुनिया में 44वें नंबर के शरत के पास दूसरा मेडल जीतने का मौका रहेगा. उन्होंने मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकाल को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 11-7, 11-76, 12-10, 9-11, 11-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. सौम्यजीत घोष को हालांकि इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड के हाथों एक बेहद संघषर्पूर्ण मुकाबले में 11-7, 7-11, 11-9, 7-11, 10-12, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले सौरव घोषाल और पल्लिकल मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के डेविड पामर और राचेल ग्रिनहम से 6-11, 9-11 से हारकर बाहर हो गए.

Advertisement

बैडमिंटन में भी बरसेंगे मेडल्स
बैडमिंटन में पदक के दावेदार पीवी सिंधू, पारूपल्ली कश्यप और आर वी गुरूसाईदत्त ने सिंगल्स जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने विमेंस डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने न्यूजीलैंड की अन्ना रैनकिन को 24 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-9 से पराजित किया. वहीं 22वीं रैंकिंग पर काबिज कश्यप ने 38 मिनट तक चले मुकाबले में डेरेन लियू को 21-13, 21-14 से जबकि गुरूसाईदत्त ने मलेशिया के चोंग वी फेंग को 21-15, 8-21, 21-17 से हराया. वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सिंधु का सामना कनाडा की मिशेल ली से होगा, जबकि दिल्ली CWG के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट कश्यप इंग्लैंड के राजीव ओसेफ से भिड़ेंगे. गुरूसाईदत्त का मुकाबला सिंगापुर के डेरेक वोंग से होगा. ज्वाला और अश्विनी की अनुभवी जोड़ी ने विमेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में अचिनी रत्नासिरी और उपुली वीरासिंघे की श्रीलंकाई जोड़ी को केवल 22 मिनट में 21-10, 21-9 से करारी शिकस्त दी.

Advertisement
Advertisement