scorecardresearch
 

विवादित खेल फेडरेशनों के लेटर पर ख‍िलाड़‍ियों को नहीं मिलेगी रेल टिकट में रियायत

रेल मंत्रालय ने उन खेल संगठनों और फेडरेशनों के लेटर पर खिलाड़ियों को रेल टिकट में रियायत न देने का फैसला किया है. जिनकी मान्यता खेल मंत्रालय ने निलंबित या निरस्त कर दी है.

Advertisement
X
स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया
स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया

Advertisement

रेल मंत्रालय ने उन खेल संगठनों और फेडरेशनों के लेटर पर खिलाड़ियों को रेल टिकट में रियायत न देने का फैसला किया है, जिनकी मान्यता खेल मंत्रालय ने निलंबित या निरस्त कर दी है. किसी भी खेल से सबंधित खेल संगठनों या फेडरेशनों के खिलाड़ियों को यदि रेल टिकट में रियायत लेनी है, तो उन्हें इसके लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सचिव या टीम के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर से पत्र लेना होगा.

खेल मंत्रालय ने जिन खेल फेडरेशनों की मान्यता रद्द और सस्पेंड करने की सूचना रेल मंत्रालय को भेजी है वो ये हैं.
1- बॉस्केट बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया

2- जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया

3- ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया

4- ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन

5- टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया

6- आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया

7- जिम्नास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया

Advertisement

8- इंडियन अमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन

खेल मंत्रालय ने जिन रद्द खेल फेडरेशन और संगठनों की जानकारी रेल मंत्रालय को भेजी है उसे रेलवे ने पूरे देश में तत्काल प्रभाव से जारी कर दिया है. रेलवे ने आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, जिम्नॉस्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन अमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के रियायत आवेदन पत्र के आधार पर रेल टिकट में रियायत देना पहले ही बंद कर दिया था.

 

राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ियों को रियायत मिलती है
देश में हो रही राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खेल आयोजनों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को रेलवे टिकट में रियायत मिलती है. ऑल इंडिया लेवल और राज्य स्तर के खेल आयोजनों में भाग लेने वाले खिलाडियों को सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास के टिकट पर 75 फीसदी रियायत और प्रथम श्रेणी के टिकट पर 50 फीसदी छूट मिलती है. राष्ट्रीय स्तर के खेल आयजनों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को सेकेंड क्लास, क्लास और फर्स्ट क्लास के टिकट में 75 फीसदी छूट मिलती है.

Advertisement
Advertisement