भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिटाक ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, लेकिन रोहन बोपन्ना हारकर बाहर हो गए.
शरण और सिटाक ने पुर्तगाल के पाब्लो कारेनो बस्टा और स्पेन के जोओ सोउसा को 6-4, 7-5 से हराया. अब उनका सामना दसवीं वरीयता प्राप्त मेट पावियो ब्रूनो सोरेस और बेन मोलाचलान और ल्यूक बामब्रिज के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
वहीं, बोपन्ना और जापान के यासुताका उचियामा की जोड़ी अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन से हारकर बाहर हो गई. बोपन्ना की जोड़ी को एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में 1-6, 6-3, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. 39 साल के बोपन्ना का सफर यहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि अब वह मिक्स्ड डबल्स में उतरेंगे.
दरअसल, बोपन्ना अब सानिया मिर्जा के साथ मिक्स्ड डबल्स में खेलेंगे. इससे पहले भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए.