विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर 14वीं बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी की. उधर, दो बार की विंबलडन चैम्पियन पेट्रा क्वितोवा ने आठ साल बाद रोलां गैरो में अंतिम आठ में जगह बनाई.
अपने 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की कवायद में लगे जोकोविच ने रूस के 15वें वरीय करेन खाचनोव को दो घंटे 23 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-3, 6-3 से हराया. यह रोलां गैरो पर उनकी कुल 72वीं जीत है और 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर उन्होंने नडाल के रविवार को बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी की. वह यहां लगातार 11वीं बार अंतिम आठ में पहुंचे हैं और इस तरह से ओपन युग में उन्होंने अपने रिकॉर्ड को नए मुकाम पर पहुंचाया.
जोकोविच ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में 47वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं और वह इस मामले में रोजर फेडरर (57) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. वह अगले दौर में स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा से भिड़ेंगे.
Just keeps winning 💪@DjokerNole defeats Khachanov 6-4 6-3 6-3 to reach a 14th quarter-final in Paris and tie Rafael Nadal for the most all-time.#RolandGarros pic.twitter.com/dSDwMQEKTM
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 5, 2020
महिला वर्ग में चेक गणराज्य की सातवीं वरीयता प्राप्त क्विटोवा ने चीन की गैर वरीय झांग शुहाई को 6-2, 6-4 से हराया. यह पिछले आठ वर्षों में पहला अवसर है, जब क्विटोवा ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह सुरक्षित की. इससे पहले यह 30 साल की खिलाड़ी 2012 में रोलां गैरो में सेमीफाइनल तक पहुंची थी. क्वितोवा अगले दौर में लॉरा सीगमंड से भिड़ेंगी.
First time into the Roland-Garros quarter-finals since 2012.
— Roland-Garros (@rolandgarros) October 5, 2020
Welcome back @Petra_Kvitova.#RolandGarros pic.twitter.com/WK7z2uFoN2
पुरुष वर्ग में स्टेफनोस सिटसिपास और आंद्रेइ रूबलेव ने पहली बार फ्रेंच ओपन के अंतिम आठ में जगह बनाई. पांचवीं वरीयता प्राप्त सिटसिपास ने बुल्गारिया के 18वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-3, 7-6 (9), 6-2 से हराया. पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाला यह यूनानी खिलाड़ी अंतिम चार में पहुंचने के लिए रूस के 13वें वरीय आंद्रेई रूबलेव से भिड़ेगा.
इस बीच टूर्नामेंट के अंतिम सप्ताह में भी स्टेडियम में कुछ दर्शक दिखाई देंगे क्योंकि पेरिस पुलिस ने प्रतिदिन 1000 दर्शकों की सीमा को कम नहीं करने का फैसला किया है.