दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने थामस बर्डीच को 6-3, 7-5 से हराकर टूर फाइनल्स सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रोजर फेडरर ने जापान के केइ निशिकोरि को मात दी.
फेडरर ने 7-5, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की.
इस साल तीन ग्रैंडस्लैम जीत चुके जोकोविच इस जीत के साथ ग्रुप में फेडरर के बाद दूसरे स्थान पर रहे. अब उनका सामना सेमीफाइनल में नडाल से होगा जो स्टान वावरिंका और एंडी मर्रे को हराने के बाद फार्म में लौट आए हैं. वहीं रिकार्ड छह बार टूर फाइनल्स जीत चुके फेडरर की टक्कर मर्रे या वावरिंका से होगी.
इनपुटः भाषा