scorecardresearch
 

वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच भारत के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में खेलेंगे

सर्बिया ने उम्मीदों के विपरीत भारत के खिलाफ अपने डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले के लिये दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को टीम में चुना.

Advertisement
X
वर्ल्ड नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच
वर्ल्ड नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच

सर्बिया ने उम्मीदों के विपरीत भारत के खिलाफ अपने डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले के लिये दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को टीम में चुना. दुनिया की दूसरे नंबर की टीम सर्बिया ने डेविस कप के लिये अपनी चार सदस्यीय टीम चुनी जिसमें कई ग्रैंडस्लैम विजेता नेनाद जिमोनजिच भी शामिल हैं.

Advertisement

टीम के अन्य दो खिलाड़ी दुसान लाजोविच (वर्ल्ड रैंकिंग में 61वें स्थान पर काबिज) और फिलिप क्राजिनोविच (वर्ल्ड रैंकिंग में 108वें स्थान पर काबिज) हैं.

सर्बिया के कप्तान बोगडान ओब्राडोविच होंगे.

बेंगलुरु के केएसएलटीए में 12 से 14 सितंबर तक चलने वाले इस मुकाबले का विजेता एलीट 16 देशों के वर्ल्ड ग्रुप में प्रवेश करेगा.

सर्बियाई टीम इस प्रकार है: नोवाक जोकोविच, दुसान लाजोविच, फिलिप क्राजिनोविच, नेनाद जिमोनजिच.

कप्तान: बोगडान ओब्राडोविच.

Advertisement
Advertisement