scorecardresearch
 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में करो या मरो का मुकाबला

गत चैम्पियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में प्रवेश के लिये बुधवार को सुपर सिक्स में करो या मरो के मुकाबले में आमने सामने होंगे. वैसे यदि दूसरे स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज शीर्ष टीम आस्ट्रेलिया को हरा देता है तो यह मैच बेमानी हो जायेगा.

Advertisement
X

गत चैम्पियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में प्रवेश के लिये बुधवार को सुपर सिक्स में करो या मरो के मुकाबले में आमने सामने होंगे. वैसे यदि दूसरे स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज शीर्ष टीम आस्ट्रेलिया को हरा देता है तो यह मैच बेमानी हो जायेगा.

Advertisement

विश्व कप 2009 के फाइनल तक पहुंची दोनों टीमों के इंग्लैंड के समान चार अंक हैं. जीतने वाली टीम नेट रनरेट के आधार पर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कर सकती है बशर्ते आस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज को हरा दे.

इंग्लैंड दोबारा खिताब जीतने की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगा जबकि न्यूजीलैंड की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका खोने के बाद जीत दर्ज करने की होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ कल 48 रन से मिली हार के बाद सूजी बेट्स ने कहा था, ‘अब सुपर सिक्स का मुकाबला सभी के लिये खुला हो गया है जिससे इंग्लैंड को फिर मौका मिल गया है और वेस्टइंडीज भी दौड़ में है. आखिरी मैच से ही समीकरण तय होंगे.’

उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में ऐसा ही होता है. वेस्टइंडीज से मिली हार ने हमें बैकफुट पर ला दिया लेकिन हम वापसी करेंगे. इंग्लैंड को हमने अभ्‍यास मैच में हराया था लिहाजा हमारे हौसले बुलंद है.’ इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के हाथों सिर्फ दो रन से पराजय झेली लेकिन दक्षिण अफ्रीका को 78 रन पर समेटकर धमाकेदार जीत दर्ज की. उन्हें कप्तान चालरेट एडवर्डस से आक्रामक बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

Advertisement
Advertisement