scorecardresearch
 

दो डॉक्टर भाइयों ने अमेरिका में साइकिल रेस जीत रचा इतिहास

महेंद्र और हितेंद्र महाजन नाम के दो डॉक्टर भाइयों ने अमेरिका में 4800 किमी अल्ट्रामैराथन रेस को पूरा किया. दोनों भाई इस साइकिल रेस को पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

महेंद्र और हितेंद्र महाजन नाम के दो डॉक्टर भाइयों ने अमेरिका में 4800 किमी अल्ट्रामैराथन रेस को पूरा किया. दोनों भाई इस साइकिल रेस को पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

Advertisement

4800 किलोमीटर की इस साइकल रेस को रेस अक्रॉस अमेरिका (RAAM) नाम से जाना जाता है. यह रेस नौ दिनों की समय सीमा में पूरी करनी होती है. इन दोनों ने इस रेस को 8 दिन 14 घंटे में पूरा किया है.

महेंद्र (39) एक डेंटिस्ट और हितेंद्र (44) एक एनेस्थीसियोलॉजिस्ट ने 20 जून को शुरू हुई इस रेस के 34वें संस्करण में भाग लिया था, इसमें दुनिया भर की 130 टीमों ने भाग लिया. इसमें टीमों को सोलो, दो की टीम, चार की टीम और आठ की टीम में बांटा गया था. इस रेस को पूरा करने का समय नौ दिन था लेकिन महाजन भाइयों ने बिना किसी पेनल्टी के 10 घंटे पहले ही इसे पूरा कर लिया.

इससे पहले RAAM के संस्करण में बेंगलुरु के समीम रिजवी और अलीबाग के सुमित पटेल, भारतीयों ने भाग लिया था. इस रेस में कई घंटे लगातार साइकिलिंग करनी पड़ती है.

Advertisement
Advertisement