scorecardresearch
 

कोलकाता में धोनी ना करें स्पिन फ्रैंडली विकेट की मांगः गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को ईडन गार्डन में पांच दिसंबर से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिये स्पिनरों के मददगार विकेट पर जोर नहीं देना चाहिए तथा हरभजन सिंह की जगह पर अशोक डिंडा को अंतिम एकादश में रखना चाहिए.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को ईडन गार्डन में पांच दिसंबर से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिये स्पिनरों के मददगार विकेट पर जोर नहीं देना चाहिए तथा हरभजन सिंह की जगह पर अशोक डिंडा को अंतिम एकादश में रखना चाहिए.

Advertisement

गांगुली ने कहा कि इंग्लैंड के स्पिनरों ने मुंबई में भारतीयों की हालत खस्ता कर दी थी. भारत ने यह मैच दस विकेट से गंवाया. उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि धोनी और टीम प्रबंधन को फिर से स्पिनरों के मददगार विकेट के लिये जोर नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे भारतीय बल्लेबाजों के लिये ही परेशानी होगी.’

गांगुली ने कहा, ‘मैं हरभजन सिंह की जगह पर डिंडा को टीम में देखना चाहता हूं. तीन स्पिनरों के साथ खेलने का कोई फायदा नहीं मिला. हरभजन के 20 के करीब ओवरों से यह साफ पता चलता. उम्मीद है कि धोनी (ईडन में) आक्रमण को संतुलित रखेंगे.’

गांगुली का मानना है कि यदि ईडन में भी टर्निंग विकेट बनाया जाता है तो उससे भारत को नुकसान होगा. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की तथा अपनी तेजी से बल्लेबाजों को परेशान किया. दूसरी तरफ प्रज्ञान ओझा को छोड़कर भारतीय स्पिनरों ने धीमी गेंदें की. केविन पीटरसन और एलिस्टेयर कुक ने उन्हें अच्छी तरह से खेला.’

Advertisement

गांगुली को हालांकि विश्वास है कि भारत बाकी दो टेस्ट मैचों में वापसी करेगा. उन्होंने कहा, ‘यदि हम सीरीज नहीं जीत पाते हैं तो यह दुर्घटना होगी.’ गांगुली से पूछा गया कि क्या धोनी को कप्तानी से हटा देना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘पहले हमें दो और टेस्ट गंवाने दो फिर हम इस पर बात करेंगे.’

Advertisement
Advertisement