scorecardresearch
 

सचिन पर दबाव न बढ़ाएं: वसीम अकरम

जल्द ही मैं क्रिकेट विश्व कप 2011 के कवरेज के लिए ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्‌स टीम के साथ ढाका के लिए रवाना हो जाऊंगा. भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट विश्व कप 15 साल के बाद हो रहा है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

जल्द ही मैं क्रिकेट विश्व कप 2011 के कवरेज के लिए ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्‌स टीम के साथ ढाका के लिए रवाना हो जाऊंगा. भारतीय उपमहाद्वीप में क्रिकेट विश्व कप 15 साल के बाद हो रहा है.

क्रिकेटरों के अलावा मैं उन जानकार लोगों से भी मिलूंगा जो गंभीरता से मानते हैं कि पाकिस्तानी टीम में वह चमक नहीं कि विश्व कप में चकाचौंध कर सके. मैं पहले भी कह चुका हूं, और फिर कहना चाहूंगा कि शाहिद आफरीदी की कप्तानी में खेल रही इस टीम में सेमीफाइनल तक पहुंचने का दमखम तो है ही. वह वहां तक पहुंच जाती है तो फिर उसे कोई रोक नहीं सकेगा.

करीब पांच साल से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कुछ खास नहीं कर पाई है. लेकिन उसके खिलाड़ी पूरे जोश में हैं, उनके हावभाव काफी अच्छे संकेत देते हैं.

Advertisement

इस उपमहाद्वीप की टीमों पर दबाव हमेशा भारी ही रहता है. विश्व कप 1996 में बंगलूर में खेले गए क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान भारत से हार गया था और भारत ने इडन गार्डन में श्रीलंका केखिलाफ मैच में गुड़ गोबर कर दिया था. दरअसल, कभी कभी टीमों पर दबाव इतना  बढ़ जाता है कि वे संभाल नहीं पातीं.

उम्मीद करें कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका इस बार दबाव का अच्छी तरह सामना करेंगे. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान भारत को अभी से ही कप का सबसे तगड़ा दावेदार माना जा रहा है. इस सूची में मैं इंग्लैंड नहीं बल्कि पाकिस्तान को शामिल  करना चाहूंगा. {mospagebreak}

मैचों का जो कार्यक्रम है (जिसके चलते हर टीम को एक मैच के बाद छह दिनों तक बैठना होगा) उसकी कई लोग आलोचना कर रहे हैं. लेकिन मेरा मानना है कि यह टीमों के लिए अच्छा ही है क्योंकि उन्हें ताजादम होने के लिए काफी समय मिल जाएगा. याद कीजिए, 2007 में मैचों के निरंतर दबाव के कारण भारत और पाकिस्तान, दोनों का मजा किरकिरा हो गया था. इस बार टीमों को एक मैच में खराब प्रदर्शन के बाद वापसी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.

भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों में इस खेल के लिए जो दीवानगी है, उसे मैं देख चुका हूं. मैचों के दौरान ये लड़ाई का मैदान ही बन जाते हैं. सो,खिलाड़ियों को दबाव से बेहतर ढंग से निबटना होगा और शुरुआती झ्टकों के कारण पूरी तरह ढहने से बचना होगा.

Advertisement

इस बीच भारत में मीडिया ने इस विश्व कप को सचिन तेंडुलकर कप के तौर पर प्रचारित करना शुरू कर दिया है, कि भारतीय टीम को और कुछ नहीं तो तेंडुलकर की खातिर ही यह विश्व कप जीतना चाहिए. इस तरह के दबाव से कई बार टीम को लेने के देने पड़ जाते हैं.

1992 में पाकिस्तान ने जब विश्व कप जीता था तब किसी एक खिलाड़ी के नाम को टीम के सितारे के तौर पर नहीं उछाला गया था. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को चाहिए कि वे तेंडुलकर को अपना सहज खेल खेलने दें. ऐसा हुआ तो भारतीय टीम को कोई नहीं रोक पाएगा.

विश्व कप के पहले अब तक पाकिस्तानी टीम और उसके खिलाड़ियों के बारे में कम ही चर्चा हुई है. मेरी उम्मीदें अनुभवी ऑलराउंडर अब्दुल रज्‍जाक पर टिकी हैं, जो इस विश्व कप में उभरने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में से एक साबित हो सकते हैं.{mospagebreak}

एक समय था जब सर रिचर्ड हैडली, इमरान खान, कपिलदेव और इयान बॉथम जैसे ऑलराउंडर शिखरछूने की होड़ लगाते थे. आज रज्‍जाक़ को शेन वाटसन और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ियों से होड़ लेनी होगी. ये तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो अकेले अपने बूते किसी मैच का रुख बदल सकते हैं. अगर रज्‍जाक अपनी गेंदबाजी में और धार लाएं और फील्डिंग को बेहतर कर लें तो वे मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

Advertisement

मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ (दोनों पर आइसीसी के भ्रष्टाचार विरोधी पंचाट ने प्रतिबंध लगा दिया है) की गैरमौजूदगी में रज्‍जाक और उमर गुल को पाकिस्तान की खातिर नई गेंद के साथ विध्वंसक जोड़ी की भूमिका निभानी होगी. और फिर अनुभवी शोएब अख्तर होंगे, जो फिट रहे तो पारी की शुरुआत में या बीच में या अंतिम ओवरों में रिवर्स स्विंग्स और अंगूठातोड़ यॉर्करों के कारण काफी काम के साबित हो सकते हैं. पाकिस्तान को ऑलराउंडर सोहैल तनवीर की कमी भी अखरेगी.

विश्व कप 1992 में जीत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट की पहचान जोड़ दी थी और हमारे राष्ट्रीय गौरव को काफी बढ़ाया था. ऐसी एक और जीत पाकिस्तान क्रिकेट के दुखद अतीत को भुलाने के लिएजरूरी है.

वसीम अकरम पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान हैं और अब ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्‌स में कमेंटेटर हैं. यह स्तंभ डिप्टी एडिटर शांतनु गुहा रे से उनकी बातचीत पर आधारित है

पाकिस्तान ने विश्व कप 1992 जीता था तब किसी एक खिलाड़ी को सितारे के तौर पर नहीं उछाला गया था. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को चाहिए कि वे तेंडुलकर को सहज खेल खेलने दें. तब भारतीय टीम को कोई नहीं रोक पाएगा.

Advertisement
Advertisement