scorecardresearch
 

डोपिंग करने वालों को मिले कड़ी सजाः विराट कोहली

जिम्बाब्वे दौरे के लिये भारतीय टीम के कप्तान चुने गये विराट कोहली ने कहा कि खेलों में डोपिंग स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने खेलों को बदनाम करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील भी की.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

जिम्बाब्वे दौरे के लिये भारतीय टीम के कप्तान चुने गये विराट कोहली ने कहा कि खेलों में डोपिंग स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने खेलों को बदनाम करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील भी की.

Advertisement

कोहली की यह टिप्पणी दिल्ली रणजी टीम के उनके साथी तथा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान के आईपीएल में डोप परीक्षण में असफल रहने के बाद आयी है.

कोहली ने कहा, ‘डोपिंग किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. जो भी खेल का सम्मान नहीं करता, भ्रष्ट काम करता है उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. खेल आपको जिंदगी में सब कुछ देता है. यदि आप खेल का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर आप यहां होने के हकदार नहीं हो. दोषी को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.’

उन्होंने कहा कि इसकी प्रबल संभावना है कि खिलाड़ी गलती से प्रतिबंधित दवाईयां ले. कोहली ने कहा, ‘आप एंटीबायोटिक ले सकते हैं लेकिन यदि यह प्रतिबंधित पदार्थ है तो आपका परीक्षण पॉजीटिव आएगा. आप इसके बारे में नहीं जान सकते.’

Advertisement
Advertisement