scorecardresearch
 

रणजी क्वार्टर्स में शमी और भुवनेश्वर के नहीं खेलने से राहुल द्रविड़ खुश नहीं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ बीसीसीआई से कुछ खफा हैं. द्रविड़ का मानना है कि मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को रणजी के क्वार्टर फाइनल में अपने स्टेट टीम की ओर से खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए थी.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ बीसीसीआई से कुछ खफा हैं. द्रविड़ का मानना है कि मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को रणजी के क्वार्टर फाइनल में अपने स्टेट टीम की ओर से खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए थी.

Advertisement

बीसीसीआई ने छह खिलाडि़यों रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे (मुंबई), मोहम्मद शमी (बंगाल), स्टुअर्ट बिन्नी (कर्नाटक) और भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना (उत्तर प्रदेश) को अपनी स्टेट टीम से खेलने की अनुमति नहीं दी क्योंकि टीम इंडिया को 12 जनवरी के तड़के न्यूजीलैंड दौरे के लिये रवाना होना है और यह क्वार्टर फाइनल मैच का आखिरी दिन होगा.

द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह अच्छा मौका था और इन खिलाडि़यों को रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए थी. पहला वनडे मैच 19 जनवरी को होना है और जैसे कि पहले होता रहा है ये छह खिलाड़ी भी बाद में टीम से जुड़ सकते थे.'

द्रविड़ का मानना है कि भुवनेश्वर जैसे खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में मैच अभ्यास का अच्छा मौका मिलता क्योंकि वह पिछले एक महीने से अधिक समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अगर मैं भुवनेश्वर की जगह होता तो खेलना पसंद करता. उसने नेट्स पर भले ही काफी गेंदबाजी की हो लेकिन उसने एक महीने से अधिक समय से मैच नहीं खेला है. रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे को कड़ी सीरीज के बाद विश्राम के लिए कहा जा सकता है लेकिन वे युवा खिलाड़ी हैं जो मुंबई को सेमीफाइनल में देखना चाहते हैं.'

द्रविड़ ने कहा कि रोहित और रहाणे जैसे खिलाडि़यों के खेलने से रणजी ट्रॉफी का स्तर ही बढ़ेगा. उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी को महत्व नहीं देता. यह उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है लेकिन यदि ये लड़के खेलते तो इससे प्रतियोगिता का स्तर ही बढ़ता. मैच (मुंबई vs महाराष्ट्र) का सीधा प्रसारण होगा और यदि कोई चैनल देखेगा और रोहित बल्लेबाजी कर रहा हो तो वह उसे खेलते हुए देखना चाहेगा.'

उन्होंने कहा कुछ खिलाड़ी वास्तव में उनकी टीमों के लिए महत्वपूर्ण हैं. उनके कोच चाहेंगे कि वह टीम में रहे. निश्चित तौर पर विपक्षी टीम ऐसा नहीं चाहेगी.

Advertisement
Advertisement