भारत के खिलाफ जीत में अहम रोल निभाने वाले इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर को सोमवार सुबह पुलिस ने पकड़ लिया. उनका गुनाह यह था कि वह शराब के नशे में चूर होकर पब्लिक प्लेस पर खड़े होकर क्लब के बाउंसरों के ऊपर पेशाब कर रहे थे. मोंटी रविवार रात से लंदन के एक इलाके में पार्टी कर रहे थे और एक टाइम के बाद नाइट क्लब ने उन्हें जाने को कह दिया. क्लब से जब उन्हें बाहर निकाल दिया गया, तो उन्होंने यह हरकत की. पुलिस ने फाइन लगाकर और चेतावनी देकर मोंटी को छोड़ दिया.गौरतलब है कि ये वही मोंटी पनेसर हैं, जिनकी जिंदगी से प्रभावित होकर अक्षय कुमार स्टारर पटियाला हाउस फिल्म बनी थी.
पुलिस के मुताबिक 31 साल के मोंटी पनेसर को जब लोगों ने ब्राइटन इलाके में पब्लिक प्लेस पर पेशाब करते देखा, तो पुलिस को सूचित किया. शराब पीकर हुड़दंग करने के जुर्म में उन पर फाइन लगाया गया. इस इलाके की पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि किंग्स रोड के शूश क्लब के पास सोमवार तड़के एक आदमी को शराब पीकर हंगामा करने और खुले में पेशाब करने के जुर्म में फाइन किया गया.
बाउंसरों के ऊपर कर रहे थे पेशाब
ब्रिटेन के एक बड़े अखबार द सन ने दावा किया है कि मोंटी पनेसर क्लब में मौजूद औरतों को परेशान कर रहे थे. वह शराब के नशे में धुत्त थे और क्लब वालों के समझाने पर भी नहीं मान रहे थे. इस पर क्लब के बाउंसरों ने उन्हें बाहर निकाल दिया. इस कदम से गुस्साए पनेसर क्लब के ऊपर बनी जगह पर चले गए और वहां से खड़े होकर पेशाब करने लगे. ये पेशाब नीचे खड़े बाउंसरों के ऊपर गिरी.
मोंटी पनेसर कौन हैं
मोंटी पनेसर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य हैं. एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में वह प्लेइंग 11 में भी थे. मगर शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में उन्हें जगह नहीं दी गई. वह इंग्लैंड की तरफ से अब तक 48 टेस्ट मैच खेलकर 164 विकेट हासिल कर चुके हैं. काउंटी क्रिकेट में वह ससेक्स की तरफ से खेलते हैं. ससेक्स ने एक बयान जारी कर यह कन्फर्म किया है कि मोंटी क्लब के बाहर हरकतें करते हुए पाए गए और उन पर फाइन हुआ.