इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद लगता है कोच डंकन फ्लेचर और टीम इंडिया के साथ के गिने चुने दिन ही बचे हैं. इस सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज तक उनका टीम के साथ बने रहना मुश्किल लग रहा है.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डंकन के पास कोई अधिकार नहीं बचे हैं. रवि फैसले करेंगे और डंकन को भी यह बात अच्छी तरह पता है. इस समय सहायक स्टाफ में उनकी कोई पसंद नहीं है और डंकन को पीछे हटना होगा. अगर डंकन वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली घरेलू सीरीज से पहले जाना चाहेंगे तो बोर्ड उन्हें नहीं रोकेगा.'
फ्लेचर को पद छोड़ने के दिए गए संकेत
अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या फ्लेचर ने पद छोड़ने के संकेत दिए हैं तो उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई ने उन्हें पर्याप्त संकेत दिए हैं कि उनकी जरूरत नहीं है.' उन्होंने कहा, 'रवि शास्त्री और महेंद्र सिंह धोनी रणनीति बनाने से जुड़े होंगे. संजय (बांगड़) खुद को साबित कर चुके हैं और टीम के युवा सदस्यों को जानते हैं. मौजूदा तेज गेंदबाजों ने एनसीए में अरुण के मार्गदर्शन में सीखा है. तो आप मुझे बताइए कि डंकन क्या योगदान देंगे. अगर वे इशारों की बात समझ सकते हैं तो वह इस्तीफा दे सकते हैं और इसे स्वीकार कर लिया जाएगा.'
छुट्टी पर जाएंगे फ्लेचर...
इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी चैंपियंस लीग में हिस्सा लेंगे और टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली अपनी टीमों की ओर से खेलेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी और इस सीरीज से पहले फ्लेचर छुट्टी पर जाएंगे. अधिकारी के मुताबिक, 'अब भी संदेह है कि इस सीरीज के दौरान वह (फ्लेचर) भारतीय ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहेंगे या नहीं. वैसे भी घरेलू सरजमीं पर भारत प्रबल दावेदार होगा और यह वो समय होगा जब नया टीम निदेशक और नया सहयोगी स्टाफ ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से समझ पाएगा.'
द्रविड़ के नाम पर भी हुई थी चर्चा
फ्लेचर का बीसीसीआई के साथ अनुबंध 2015 वर्ल्ड कप के अंत तक है, लेकिन अनुबंध में उन्हें हटाए जाने से संबंधित नियम है. पता चला है कि राहुल द्रविड़ के नाम पर भी चर्चा की गई लेकिन वह इसे लेकर अधिक उत्साहित नहीं थे क्योंकि इसके लिए परिवार को छोड़कर काफी यात्रा करनी पड़ती. बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारियों ने जब नए सहायक स्टाफ पर चर्चा की तो महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर कोई बातचीत नहीं हुई. उन्होंने कहा, 'फिलहाल धोनी के भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.'