scorecardresearch
 

डंकन फ्लेचर को निकालो, राहुल द्रविड़ को बनाओ कोचः सुनील गावस्कर

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर चाहते हैं कि राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाया जाए. उन्होंने मौजूदा कोच डंकन फ्लेचर को ईसीबी द्वारा खारिज किया जा चुका और आउट ऑफ फॉर्म चल रहा कोच करार दिया है.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर चाहते हैं कि राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाया जाए. उन्होंने मौजूदा कोच डंकन फ्लेचर को ईसीबी द्वारा खारिज किया जा चुका और आउट ऑफ फॉर्म चल रहा कोच करार दिया है. एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में गावस्कर डंकन फ्लेचर पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि फ्लेचर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है और उनका टालने वाला रवैया अब टीम में भी दिख रहा है.

Advertisement

गावस्कर ने कहा, 'अगर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे क्रिकेटरों को खराब फॉर्म की वजह से टीम से निकाला जा सकता है तो सपोर्ट स्टाफ को क्यों नहीं? डंकन फ्लेचर ने क्या किया है टीम के लिए? उन्होंने टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट के लिए कुछ भी नहीं किया. मेरे हिसाब से यह बहुत बड़ी बात है.'

टीम इंडिया का अगला कोच किसे बनाया जाना चाहिए? इस सवाल के जवाब में गावस्कर ने कहा, 'मेरे दिमाग में सबसे पहले किसी का नाम आता है तो वो हैं राहुल द्रविड़. सभी क्रिकेटर उनकी इज्जत करते हैं. वह भारत के सफलतम कप्तानों में से एक हैं हालांकि वे बेहद कम समय तक कप्तान रहे इसलिए उन्हें क्रेडिट नहीं मिलता.'

सुनील गावस्कर ने कहा, 'टीम को युवा कोच की जरूरत है. युवा शख्स की सोच में नयापन होगा. वह जोश के साथ काम करेगा. वह अपनी कोचिंग क्षमता को दुनिया के सामने स्थापित करना चाहेगा. हमने फ्लेचर को वक्त दिया पर कोई नतीजा नहीं निकला. समय आ चुका है जब कड़े फैसले लिए जाए.'

Advertisement
Advertisement