डुंगा ने खिलाड़ी के रूप में ब्राजील के लिए वर्ल्ड कप जीता और अब देश ने उन्हें कोच के रूप में ट्रॉफी जीतने का दूसरा मौका दिया है. ब्राजील फुटबाल महासंघ (सीबीएफ) ने 50 वर्षीय डुंगा को टीम का नया कोच नियुक्त किया है.
इसी महीने वर्ल्ड कप में लुइस फिलिप स्कोलारी के मार्गदर्शन वाली टीम के शर्मसार होने के बाद महासंघ ने यह फैसला किया है. टीम सेमीफाइनल मे जर्मनी से 1-7 से हार गई थी.
डुंगा इससे पहले 2006 से 2010 तक ब्राजील के कोच रहे लेकिन वर्ल्ड कप में टीम की विफलता का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था. फीफा वर्ल्ड कप 2010 के क्वार्टर फाइनल में हारने के तुरंत बाद ही ब्राजील ने कोच डुंगा को हटा दिया था.
डुंगा के पिछले कार्यकाल के दौरान 2007 में ब्राजील ने कोपा अमेरिका कप और 2009 में कनफेडरेशन कप जीता लेकिन वर्ल्ड कप में हार के बाद उन्हें हटाकर कालरेस अल्बटरे परेरा को टीम का कोच बनाया गया था.
डुंगा ने कोच पद स्वीकार करने के बाद कहा, ‘फुटबॉल बदल गया है. यह प्रत्येक दिन और प्रत्येक लम्हा बदल रहा है. हमें योजना बनाकर अपनी प्रतिभा को निखारना होगा.’