इंचियोन एशियाई खेलों में भारत की कामयाबी का सफर जारी है. भारत के रोअर दुष्यंत दुशियान ने बुधवार को एशियाई खेलों के पांचवें दिन पुरुषों के सिंगल लाइटवेट स्कल्स फाइनल-ए में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
चुंगजू तांगेयुम लेक रोइंग सेंटर में 2000 मीटर रेस को पूरा करने में दुष्यंत को 7 मिनट 26.57 सेकेंड लगे. इस स्पर्धा का गोल्ड हॉन्ग कॉन्ग के होइ क्वान लोक ने जीता. सिल्वर मेडल साउथ कोरिया के हाक्बेओम ली ने जीता.
इस कांस्य पदक के साथ ही भारत के पदकों की कुल संख्या 12 पहुंच गई है. भारत ने 17वें एशियाई खेलों में अब तक एक गोल्ड, एक सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं.