वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने मर्लोन सैमुअल्स को करारा जवाब दिया है. सैमुअल्स ने दावा किया था कि भारत दौरा बीच में छोड़ने के वनडे टीम के फैसले में वह शामिल नहीं थे. ब्रावो ने कहा है कि सैमुअल्स की इस मामले में दिलचस्पी थी और उन्होंने बैठकों में इस मसले पर पूरी शिद्दत से अपनी बात रखी थी.
सैमुअल्स ने कहा था कि चूंकि वह वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं लिहाजा उनका फोकस विवादित कॉन्ट्रैक्ट पर ऐतराज जताने से पहले भारत दौरा पूरा करने पर था. स्थानीय मीडिया में सैमुअल्स के हवाले से कहा गया, 'वावेल हाइड्स मेरी तरफ से बातचीत नहीं कर सकते लिहाजा मुझे पता था कि पहले मैं दौरा पूरा कर लूं, उसके बाद मैं सवाल पूछूंगा.'
ब्रावो ने कहा कि वह सैमुअल्स के दावों से हैरान हैं. उन्होंने कहा कि सैमुअल्स ने बैठकों में पूरी शिद्दत से हिस्सा लिया और संकेत दिया था कि वो टीम के फैसलों में शामिल होंगे. ब्रावो ने एक बयान में कहा, 'मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में मर्लोन सैमुअल्स के हवाले से छपे बयान पढ़े हैं. मैं कहना चाहता हूं कि सैमुअल्स ने कई बैठकों ने भाग लिया था. हमने उन्हें यह जानते हुए भी बैठकों में बुलाया था कि वह प्लेयर्स एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं.'
कप्तान ने कहा, 'सैमुअल्स ने बैठकों में भाग लिया और यह भी कहा था कि वह टीम के फैसले के साथ होंगे लिहाजा मैं उनके बयानों से हैरान हूं.'