चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध है. कंधे की चोट के कारण ब्रावो के आईपीएल में नहीं खेलने से दो बार की पूर्व चैम्पियन टीम को करारा झटका लगा है. ब्रावो चेन्नई की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आज के मैच से पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि पिछले मैच में गिरने से चोट लगने के कारण ब्रावो को आईपीएल-7 से चार से पांच हफ्तों तक बाहर रहना पड़ सकता है. धोनी ने कहा, दुखद है कि वह ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द उबर जाएंगे.
ब्रावो को पिछले शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी. ब्रावो विकेट लेने के बाद फील्ड पर अपने अनोखे किस्म के डांस के लिए मशहूर हैं.